Priyanka Chopra की Balloon Dress पर Funny Memes VIRAL | Boldsky

2021-02-24 1

प्र‍ियंका चोपड़ा जोनस इस वक्त अपनी मेमोयर 'Unfinished' के रिव्यूज को एंजॉय कर रही हैं. हाल ही में उनकी एक फोटो सोशल मीड‍िया पर सामने आई थी जिसमें वे बिना स्लीव्स वाली बॉल शेप्ड कॉस्ट्यूम में दिखीं. उनकी ये फोटो जैसे ही सामने आई, लोगों ने उनपर जोक्स बनाने शुरू कर दिए. अब खुद प्र‍ियंका भी अपने ऊपर बने इन जोकस पर हंसी नहीं रोक पा रही हैं. उन्होंने फैंस के साथ कुछ मजेदार मीम्स शेयर किए हैं |

#PriyankaChopraFunnyMemes